File not found
bollywood

ऐश की नाराज़गी

Advertisement

Table of Content

कहते है बॉलीवुड में अगर किसी का बोलबाला चलता है तो वो है बच्चन फैमिली का | अब भाई जब नाम के साथ बच्चन जुडा हो तो भला ऐसा कैसे नहीं होगा | खैर हम बात कर रहें है ऐश्वर्या राय बच्चन की आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' की | जिससे जुडी कोई न कोई कंट्रोवर्सी लगातार सामने आती ही जा रही हैं | हाल ही में खबर आयी है की फिल्म के एक सॉन्ग के लिरिक्स नापसंद आने के कारण ऐश्वर्या राय बच्चन ने मेकर्स को इसे बदलने की सलाह दे डाली है | इससे पहले खबर आयी थी की मेकर्स ने ऐश्वर्या को फीस कम करने की रिक्वेस्ट की है| और इस बात को लेकर ऐश और मेकर्स में काफी तनाव चल रहा है |

खबरों की माने तो ऐश्वर्या को फिल्म साइन करने से पहले कहा गया था कि उन्हें सबसे ज्यादा फीस ऑफर की जाएगी और इसी बात पर ऐश्वर्या ने फिल्म साइन भी की थी, लेकिन पिछले हफ्ते ही ऐश को अनिल कपूर और राजकुमार राव की फीस के बारे में पता चला है की अनिल और राजकुमार राव दोनों को ऐश्वर्या राय जितनी ही फीस मिल रही है | इसके बाद से ऐश का गुस्सा सातवे आसमान पर है | और अभी ये विवाद खत्म नहीं हुआ था की एक गान को लेकर फिर से ऐश का गुस्सा आ गया है सामने |

दरअसल ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म “फन्ने खां” में एक ग्लैमरस आइटम नंबर कर रही हैं |पर ऐश को इस गान के बोल कुछ ठीक नहीं लग रहें है और उन्होंने मेकर्स से गाने के बोल हटाने की बजाए इस पूरे गाने को ही बदलने की बात कही | मेकर्स भी भला ऐश को कैसे मना कर सकते है , इसलिए मेकर्स के पास गाने को बदलने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा था |

पिछले रविवार को फन्ने खां का फर्स्ट लुक आप देख चुके है जिसमे अनिल कपूर एक हाथ में टिफिन और दूसरे हाथ में ट्रंपेट (trumpet) है | फिल्म का टीजर 26 जून को रिलीज किया जाएगा |